Diwali 2020: दीवाली से पहले घर से हटा दें ये 8 चीजें, माना जाता है शुभ | Boldsky

2020-11-12 105

The festival of Diwali will be celebrated on Saturday, 14 November. It is believed that Goddess Lakshmi enters homes on Diwali. On this day lamps are lit in homes so that the blessings of Mother Lakshmi remain. However, it is considered inauspicious to have many things in the house on this day and it is said that mother Lakshmi is not pleased in the house of those who have these things. Let's know what are these things that should be removed from your house before Diwali.
14 नवंबर को शनिवार के दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. माना जाता है कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी घरों में प्रवेश करती हैं. इस दिन घरों में दीए जलाए जाते हैं ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. हालांकि इस दिन घर में कई चीजों का होना अशुभ माना जाता है और कहा जाता है कि जिनके घर में ये चीजें होती हैं उनके घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. आइए जानते हैं क्या हैं ये चीजें जिन्हें दिवाली से पहले अपने घर से हटा देना चाहिए.

#Diwali2020 #Asubh #Vastushastra